Bihar

सिमराहा पुलिस की विशेष छापेमारी में छह गिरफ्तार

अररिया फोटो:गिरफ्तार वारंटी जेल जाते

अररिया,12 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले की सिमराहा थाना पुलिस ने शनिवार की रात फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया,जिसमें विभिन्न कांडों में संलिप्त फरार चल रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इन सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिलीप ऋषि देव पिता- गंगा ऋषि,मो.महबूब पिता- मेघू मिया,मो. कापिल पिता- झिल,मौशा उर्फ मुशा पिता- तसीर के अलावे मो. कासिम व फैजान शामिल हैं। सभी आरोपी विभिन्न मामलों में वारंटी थे। और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत रविवार को अररिया जेल भेज दिया गया।

इस कार्यवाही के बाद इलाके में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर पुलिस का भरोसा और बढ़ा है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top