Uttar Pradesh

जमीनी विवाद में हुए मारपीट में छह गिरफ्तार

जमीनी विवाद में हुए मारपीट में छह गिरफ्तार

जौनपुर, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जफराबाद थाना क्षेत्र के दो गांवों में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ। घटना की जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हो गयी। मारपीट के मामलों में आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

क्षेत्र के कोडडा गांव में एक पक्ष के कृष्णदेव शुक्ला तथा दूसरे पक्ष के सुभाष शुक्ला से जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज व झगड़ा होने लगा। सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर एस आई धनुषधारी पाण्डेय व उमेश चन्द्र पाण्डेय मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। मौके से एक पक्ष के कृष्णदेव शुक्ला तथा संतोष शुक्ला तथा दूसरे पक्ष के सुभाष शुक्ला तथा उनके पुत्र अंकित शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं धनेजा गांव में सोहन कुमार तथा राजीव कुमार पुत्रगण स्वर्गीय अभयराज जमीनी विवाद में मारपीट कर रहे थे। दोनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी का चालान न्यायालय भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top