हिसार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । एचटीएम थाना पुलिस ने जिले के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति को सेक्टर 1-4 में बने मकान में बंधक बनाकर, हनीट्रैप में फंसाकर रुपए ऐंठने के मामले में महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सेक्टर 1-4 निवासी सरोज, मनीषा व नेहा, आजाद नगर निवासी ममता, सूर्य नगर निवासी सीमा और शांति नगर निवासी हर्षदीप शामिल हैं।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजविंदर कौर ने गुरुवार को बताया कि इस संबंध में एचटीएम थाना में जिले के एक गांव निवासी व्यक्ति ने उपरोक्त आरोपियों पर सेक्टर 1-4 स्थित मकान में बंधक बनाने, हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने का प्रयास करने के बारे में शिकायत दी थी। उसने बताया कि कुछ समय पहले वह पत्थरी की दवा लेने के लिए शहर आया था। इस दौरान सेक्टर 1-4 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली सरोज से मुलाकात हुई। उसने कहा कि मेरे पास कई लड़कियां हैं, शादी करनी है तो बता देना। बीस दिन पहले उसका फोन आया और उसे अपने घर बुलाया। मंगलवार दोपहर को दोबारा उसे बुलाया और एक लड़की दिखाई। इसके बाद महिला व अन्य ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद दो युवक आए और बोले सीआईए स्टाफ से हैं, आपने युवती के साथ गलत काम किया है। केस से बचाना चाहते हो तो तीन लाख रुपये देने होंगे। इसी मामले में केस दर्ज करके पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर