Haryana

जींद : जेई लगवाने के नाम पर साढ़े छह लाख ठगे

लोगो।

जींद, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जुलाना थाना पुलिस ने लोक निर्माण विभाग में जेई लगवाने का झांसा देकर छह लाख 70 हजार रुपये की राशि ठगने पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बुधवार को गांव लिजवाना कलां निवासी मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हरियाण स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के तहत गत 28 फरवरी को जेई की परीक्षा दी थी। जिस पर याचिका दायर होने पर रोक लग गई।

जिस पर उन्हें पैरवी के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जिसमें कैथल निवासी सजय सांगवान गु्रप लीडर बन गया। जिसने पैरवी के लिए तीन लाख 20 हजार रुपये उससे ले लिए। कुछ समय के बाद संजय ने उस से कहा कि वह लोक निर्माण विभाग में उसे जेई लगवा देगा। जिसकी एवज में आरोपित से उससे साढ़े तीन लाख रुपये और ले लिए। राशि को गुगल पे के माध्यम से सजय के खाते में भेजा गया था। बावजूद इसके भर्ती भी रद्द हो गई और उसे नौकरी भी नही मिली। जब उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने राशि देने से मना कर दिया और उसे धमकी दी। जुलाना थाना पुलिस ने मोहित की शिकायत पर आरोपित संजय के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top