Chhattisgarh

धमतरी में डाकघर का लाकर काटकर साढ़े छह लाख की चोरी

गैस कटर से जलाया हुआ लाकर।
चोरी की घटना के बाद मुख्य डाकघर धमतरी में जांच करती पुलिस अधिकारी व उपस्थित डाक अधिकारी-कर्मचारी।

धमतरी, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी शहर के बीचो-बीच स्थित मुख्य डाकघर में बीती रात चोरों ने डाकघर का लाकर काटकर साढ़े छह लाख की चोरी कर ली। यह घटना सिटी कोतवाली थाना से महज 50 मीटर दूरी पर हुई।

जानकारी के अनुसार, चोर शौचालय की खिड़की तोड़कर अंदर घुसा। सीसीटीवी कैमरा में रूमाल ढका और लाकर कक्ष का ताला तोड़कर गैस कटर से लाकर में रखे साढ़े छह लाख रुपये से अधिक की राशि चोरी कर ली। वहीं डाक टिकट और पोस्टकार्ड को भी नहीं छोड़ा। सुराग छिपाने चोर सीसीटीवी कैमरा के हार्डडिस्क को भी ले गया। इतनी बड़ा चोरी की घटना हो गया, लेकिन वहां सोए चौकीदारों को पता ही नहीं चला। दूसरे दिन सुबह कर्मचारियों के आने के बाद चोरी की जानकारी हुई।

डीएसपी नेहा पवार ने बताया कि, छह दिसंबर की रात मुख्य डाकघर धमतरी में अज्ञात चोरों ने आधार सेवा केन्द्र की ओर से होकर डाकघर के शौचालय की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया। लाकर कक्ष के शटर का ताला तोड़कर वहां घुसे और चोर अपना पहचान छिपाने के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को रूमाल से ढक दिया। इसके बाद चोरों ने गैस कटर से लाकर को काटकर वहां रखे नकदी छह लाख 68 हजार 103 रुपये चोरी कर ले गया। वहीं मुख्य डाक घर के डाक टिकट, पोस्टकार्ड समेत कई अन्य सामग्री भी ले गया है। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात चोरों ने गोपनीय ढंग से छिपाकर रखे सीसीटीवी कैमरा का हार्डडिस्क भी चोरी कर लिया। इतना होने के बाद भी चौकीदार को चोरी होने की जानकारी नहीं हुई। घटना के दूसरे दिन सात दिसंबर की सुबह स्वीपर यहां सफाई कर चला भी गया, लेकिन चोरी की घटना का पता नहीं चला। जब सुबह नौ बजे कर्मचारी पहुंचे, तो देखा कि लाकर का ताला टूटा हुआ है, तब यहां चोरी होने की जानकारी हुई और लाकर को देखा तो यहां रखे नकदी रुपये गायब मिले। तत्काल डाकघर के अधिकारी-कर्मचारियों ने पास में सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर चोरी की घटना होने की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज कराई।

घटना की खबर मिलने के बाद घटना स्थल पर डीएसपी नेहा पवार, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई समेत पुलिस अधिकारी-कर्मचारी यहां पहुंचे। घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस मुआयना के बाद आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मुख्य डाकघर के करीब पर संचालित आधार सेवा केन्द्र में भी अज्ञात चोरों ने घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इधर मुख्य डाकघर में चोरी की घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के बाद रायपुर के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। डीएसपी नेहा पवार ने कहा कि मुख्य डाकघर में चोरी की घटना हुई है। पुलिस जल्द ही जांचकर व शहर के सीसीटीवी कैमरा खंगालकर चोरों को ढूंढ निकालेगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top