CRIME

टैंकरों से गैस चोरी कर सिलेण्डरों में रीफिलिंग करने वाले गिरोह के छह आराेपी गिरफ्तार

आरोपित व गिरफ्तार करने वाली टीम

– अभियुक्ताें के कब्जे से रिफलिंग के उपकरण बरामद

गाजियाबाद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट ने शनिवार को द्रवित पैट्रोलियम गैस के बड़े टैंकरों से गैस चोरी कर कॉमर्शियल सिलेण्डरों में रीफिलिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर रीफिलिंग उपकरण, द्रवित पैट्रोलियम गैस के टैंकर व कॉमर्शियल सिलेन्डर बरामद हुए हैं। यह गिरोह पिछले दो साल से सक्रिय था।

हिन्दुस्तान पैट्रोलियम गैस रीफिलिंग सेन्टर लोनी से गैंस के टैंकरों से विभिन्न जनपदों एवं राज्यों में सप्लाई किया जाता है। एडीसीपी (क्राइम ब्रान्च) सच्चिदाननद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हिन्दुस्तान पैट्रोलियम, इण्डेन गैस रीफिलिंग सेन्टर लोनी से गैंस के टैंकरों को भरने के बाद अपने गन्तव्य स्थान को न जाकर कुछ गैंस के टैंकर/कैप्सूल पाइप लाइन रोड कल्लूगढ़ी फाटक के पास थाना क्षेत्र मसूरी गाजियाबाद में आकर गैंस के टैंकरों से बड़े कॉमर्शियल सिलेण्डरों (19 किलोग्राम) में रीफिलिंग का अवैध कार्य किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने सुबह 3 से 4 बजे के बीच दबिश देकर 04 हिन्दुस्तान पैट्रोलियम, इण्डेन गैस के द्रवित पैट्रोलियम गैस टैंकर/कैप्सूल व 34 कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर, सिलेण्डर लादने के लिए गाड़ी (इण्टरा वी-20) व रीफिलिंग के उपकरण के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आराेपिताें में रोहिणी बुद्धविहार फेस-2 दिल्ली निवासी सुधांशु सिंह, कैमरी रामपुर निवासी हरप्रीत, बहादुर सिंह, अलीगढ़ निवासी पुष्पेन्द्र, दिनेश बहादुर सिंह हैं। पूछताछ में आरोपी सुधांशु सिंह ने बताया कि वह ग्रेजुएट है। वर्ष 2012 में उसने आगरा में आदित्य गैस सर्विस में काम किया। जिसमें इण्डेन के घरेलू गैस सिलेण्डर की होम डिलिवरी करता था। फिर वहाँ से छोड़ कर रोहतक में मेहर गैस सर्विस में होम डिलिवरी का काम करने लगा। इसी बीच उसका आना-जाना लोनी स्थित हिन्दुस्तान पैट्रोलियम में हुआ, जहां उसका सम्पर्क पुष्पेन्द्र व हरप्रीत से हुआ। जो हिन्दुस्तान पैट्रोलियम, इण्डेन गैस के द्रवित पैट्रोलियम गैस के टैंकरो/कैप्सूल के चालक थे। आपस में इन्होंने योजना बनायी कि जब पुष्पेन्द्र व हरप्रीत टैंकर/कैप्सूल भरकर निकलेंगे तो रास्ते में किसी सुनसान स्थान पर उसमें से कुछ कॉमर्शियल सिलेण्डरों को भर देंगे। प्रत्येक सिलेण्डर भरने का एक हजार रुपया लेंगे। इसी योजना के अनुसार ये लोग पिछले करीब दाे वर्षों से गैस रीफिलिंग का कार्य कर रहे हैं। पहले ये लोग सोनीपत हरियाणा में इस काम को करते थे फिर कुछ दिन बन्द करने के बाद पुनः शुरू किया। ड्राईवर पुष्पेन्द्र व हरप्रीत ने अपने अन्य साथी ड्राईवर बहादुर सिंह व दिनेश जो टैंकरों/कैप्सूलों से गैस को सप्लाई के लिए ले जाते थे, को भी इस काम में शामिल कर लिया। औसतन एक बार एक टैंकर से 05 से 06 सिलेण्डर चोरी से भरते थे। सुधांशु सिंह अपने सहयोगी करन के साथ मिलकर रीफिलिंग का काम करता है। इसके लिए कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर 19 किलोग्राम दिल्ली से अलग-अलग गैस सिलेण्डर एजेन्सियों से खरीद रखे हैं। इसकी ज्यादातर सप्लाई ढाबों व होटलों पर ये लाेग करते हैं, क्योंकि होटल वालों को गैस एजेन्सी से सिलेण्डर लेना महंगा पड़ता है इसलिए ये लोग कुछ सस्ता बेंचकर काफी मुनाफा कमाते हैं।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top