सहारनपुर, 09 नवम्बर, (Udaipur Kiran) । जनपद के थाना गागलहेड़ी इलाके में पेड़ चोरी करने वालों से पुलिस की सीधी मुठभेड़ हो गई। इस दौरान छह बदमाश गिरफ्तार किए गये। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शनिवार काे बताया कि थाना गागलहेड़ी पुलिस को गांव अमरपुर के जंगल से अवैध रूप से पेड़ काटने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान मुनीर के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के भगवानपुर का रहने वाला है। पुलिस ने घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने जंगल की कॉम्बिंग कर पांच अन्य बदमाशों इसरार, राजेन्द्र, विक्रम और मनोज सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी उत्तराखंड के भगवानपुर के रहने वाले हैं। ये लोग चोरी से पेड़ काटने के आरोप में फरार चल रहे थे। इनके पास के दो तमंचा, कारतूस, तीन कुल्हाड़ी, दो आरी, एक दाव, काटे गये पोपलर के पेड़ और एक छोटा हाथी और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।
(Udaipur Kiran) / MOHAN TYAGI