HEADLINES

हत्या मामले में दो महिला सहित छह आरोपित दोषी करार

फ़ाइल फ़ोटो कोर्ट

रांची, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अपर न्यायायुक्त अमित शेखर की अदालत ने शुक्रवार को पुराने विवाद को लेकर हुई राज उरांव की हत्या मामले में दो महिला सहित छह आरोपित दोषी करार दिया है। सजा के बिंदु पर छह दिसंबर को सुनवाई होगी। मामला एक अगस्त 2017 का है। इस संबंध में मृतक की पत्नी उर्मिला देवी ने दो महिला सहित आठ आरोपितों के खिलाफ मांडर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी में उर्मिला देवी ने कहा था कि उसका पति राज उरांव मिस्त्री था। घटना के दिन शाम चार बजे वह फुटबॉल खेलकर बाइक से घर लौटा था। वह बाइक से उतरा भी नहीं था कि पहले से घात लगाये हुए उक्त आरोपित उस पर टूट पड़े। लाठी-डंडा से मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top