लखनऊ,30 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसजीपीजीआई की एसोसिएट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करके लगभग दो करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गैंग के सदस्य को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। विभिन्न बैंक खातों में 30 लाख रुपये फ्रीज कराया।
एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि, लखनऊ के कुर्सी रोड निवासी फैज उर्फ आदिल, फैजीबेग, संतकबीरनगर निवासी दीपक शर्मा, मीरजापुर निवासी आयुष यादव,मो. उसामा और मनीष कुमार है।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बीते दिनों एसपीजीआई के एसोसिएट प्रोफेसर ने शिकायत दर्ज करायी थी। उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात नम्बर से कॉल आया। फोन उठाने पर सामने वाले व्यक्ति ने स्वयं को सीबीआई मुम्बई का इस्तेमाल किया गया। इसी तरह बात करके उनको प्रभाव में लेते हुए बैंक व उनकी सारी डिटेल प्राप्त कर लिया गया। पांच दिनों तक उन्हें डीजिटल अरेस्ट करके रखा गया और उनके खातों से दो करोड़ से अधिक का पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया गया। खाते से रकम गायब होने पर ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। एसटीएफ ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
————
(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण