RAJASTHAN

बंगाल में राष्ट्रपति शासन की स्थिति, अधिकारियों, गुंडों व राजनेताओं का नेक्सस : विजयवर्गीय

jodhpur

जोधपुर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल के हालात पर ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां स्थिति राष्ट्रपति शासन लगाने जैसी है। वहां लॉ एंड ऑर्डर जीरो है, महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। विजयवर्गीय सोमवार को जोधपुर में अपने एक निजी कार्यक्रम के तहत आए थे। जोधपुर से रवाना होते समय उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अधिकारियों, गुंडो और राजनेताओं का एक नेक्सस काम कर रहा है। इस नेक्सस ने पूरे प्रदेश के लोगों में आतंक फैला रखा है। बंगाल में चल रहे नेक्सस के जरिए अवैध वसूली, हत्याएं और रेप हो रहे है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि थानो में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जाती। कुल मिलाकर पश्चिमी बंगाल अराजक प्रदेश बन गया है।

ममता पर जुबानी हमले में विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी को सीएम पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं। जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है वहां महिला मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। लॉ और ऑर्डर नहीं है, ऐसे में इस्तीफा दे देना चाहिए। राष्ट्रपति शासन की बात पर विजयवर्गीय बोले की वैसे तो यह विषय सरकार का है, मैं किसी तरह की टिप्पणी नहीं करुंगा, लेकिन जो हालात अभी पश्चिम बंगाल के है ऐसे में वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top