Uttrakhand

भ्रमपूर्ण की स्थिति, बुधवार को रहेगा अवकाश

नैनीताल, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को अष्टका के अवकाश पर भ्रमपूर्ण स्थिति रही। जनपद मुख्यालय में ही अवकाश न होने के बावजूद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालय बंद रहे।

पूर्व में जिलाधिकारी ने 25 जनवरी 2024 को 3 स्थानीय अवकाश-नंदाष्टमी का अवकाश 11 सितंबर, अष्टका का 24 सितंबर और अनष्टका का 25 सितंबर को घोषित किया था। किंतु बाद में 25 मार्च को एक नया आदेश जारी कर इस आदेश में आंशिक संशोधन कर अष्टका के 24 सितंबर के अवकाश की जगह होली के अवसर पर 28 मार्च को अवकाश घोषित कर दिया था। इस प्रकार अष्टका का यानी 24 सितंबर का अवकाश पहले ही लिया जा चुका था अर्थात निरस्त हो गया था। अलबत्ता आगे बुधवार 25 मई को अनष्टका का अवकाश रहेगा।

गौरतलब है कि श्राद्ध पक्ष में लोग अष्टका को मातृ पक्ष एवं अनष्टका को पितृपक्ष के अवकाश रहते हैं। इसलिये इन दोनों दिन जिलाधिकारी के स्तर पर हर वर्ष स्थानीय अवकाश घोषित होते हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top