HimachalPradesh

सुक्खू सरकार के दो साल में हिमाचल ऑन सेल जैसी परिस्थिति: जयराम ठाकुर

मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए जयराम ठाकुर।

मंडी, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा किप्रदेश की सुक्खू सरकार के दो साल में हिमाचल ऑन सेल जैसी परिस्थितियां हो गई है। मंडी में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के पश्चात साेमवार काे पत्रकारों से बात करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि दो साल में मुख्यमंत्री या प्रदेश सरकार ने ऐसी कौन सी योजना शुरू की जिससे प्रदेश का हित हुआ हो और आप जश्र मनाने की बात कर रहे हो।

उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में मंडी से कांग्रेस को सहयोग नहीं मिला है। इसलिए मुख्यमंत्री मंडी से बदला लेना चाहते हैं और मंडी के विकास को रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंडी में शिवधाम परियोजनाओं के बजट डाइवर्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नादौन में दो सौ करोड़ रूपए खर्च करे उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। मगर मंडी के शिवधाम के लिए करोड़ों रूपए वे लाए थे और उस पैसे को डायवर्ट करना ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि मंडी शिवभूमि है, छोटीकाशी के नाम से विख्यात है और हम शिव भक्त हैं। शिवधाम के काम में बाधा डालने वालों को कभी भगवान शिव की कृपा नहीं मिलेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि बल्ह के ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट का कार्य आजतक शुरू हो जाता। मगर इसके लिए आवंटित एक हजार करोड़ रूपए भी सुक्खू सरकार ने वापस ले लिए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसा एक भी काम नहीं है जिसका मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया हो और इन दो सालों में उसका उदघाटन भी किया हो। उन्होंने कहा कि आज जितने भी उदघाटन किए जा रहे हैं वे सब हमारे समय में शुरू हुए कार्यों के हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री ने बाखली में 53 करोड़ की लागत से बनी रोपवे का उदघाटन किया। जिसके लिए धन का प्रावधान उनके समय में हुआ है, देश का पहला रोपवे हैं जिसके लिए नाबार्ड से फंडिंग हुई है। इसके बारे में भी मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वे पैसा नहीं देते तो यह काम पूरा नहीं होता।

जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह अलग तरह की सोच है जिसका कहीं भी उदाहरण नहीं है। मैं मुख्यमंत्री हूं कुछ भी कर सकता हूं। मंडी विश्वविद्यालय को बंद करने के कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। हर हाल में एसपीयू को बर्बाद करना चाहते हैं, उसके लिए जो कर सकते हैं, वह कर रहे हैं। लेकिन यह साजिशें कामयाब नहीं होगी। केंद्र सरकार ने इस साल हिमाचल को 93 लाख घर दिए लेकिन सरकार के मुंह से धन्यवाद का एक शब्द भी नहीं फूटा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top