नई दिल्ली, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को नई दिल्ली में वित्तीय और पूंजी बाजार के हितधारकों के साथ सातवीं बजट-पूर्व परामर्श बैठक की। सीतारमण की अध्यक्षता में ये बैठक आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 की तैयारियों के संबंध में आयोजित की गई, जिसमें वित्तीय क्षेत्र और पूंजी बाजार के हितधारकों ने वित्त मंत्री को कई सुझाव दिए।
वित्त मंत्रालय ने एक्स पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के संबंध में वित्तीय क्षेत्र और पूंजी बाजार के हितधारकों के साथ नई दिल्ली में 7वें बजट-पूर्व परामर्श की अध्यक्षता की। इस बैठक में वित्त सचिव, आर्थिक मामलों के सचिव, दीपम सचिव, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी वित्त वर्ष 2025-26 का केंदीय बजट एक फरवरी, 2025 को संसद में पेश करेंगी। बजट पूर्व परामर्श बैठक केंद्रीय बजट को आकार देने से जुड़ा एक आवश्यक कदम है, जो आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है। इन बैठकों में मिले सुझावों से विविध हितधारकों की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर