

- (Udaipur Kiran) समूह की दो पत्रिका, नवोत्थान और युगवार्ता के साथ तेजस्विनी सीता पुस्तक का होगा लोकार्पण
सीतामढ़ी, 08 मई (Udaipur Kiran) । बिहार में सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में बहुभाषी न्यूज एजेंसी (Udaipur Kiran) के सौजन्य से 10 मई, शनिवार को सीता महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भाग लेंगे। वे इस अवसर पर मां सीता के जीवन और योगदान को लेकर अपने विचार साझा करेंगे। (Udaipur Kiran) समूह के अध्यक्ष अरविन्द भालचंद्र मार्डीकर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं अन्य अतिथियों द्वारा (Udaipur Kiran) समूह की दो पत्रिका, नवोत्थान और युगवार्ता के साथ तेजस्विनी सीता पुस्तक का लोकार्पण भी किया जायेगा। इस अवसर पर पीठाधीश्वर श्री जानकी जन्मभूमि मंदिर पुनौराधाम के श्रीमहंत कौशल किशोर दास जी महाराज आशीर्वचन देंगे।
महोत्सव में मुख्य वक्ता सिद्धपीठ हनुमत निवास अयोध्या धाम के श्रीमहंत आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण जी महाराज, बगही धाम सीतामढ़ी के श्रीमहंत डॉ. शुकदेव दास जी महाराज और बतौर विशिष्ट अतिथि श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की अनन्त श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री मां योग योगेश्वरी यती जी जैसी धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।
महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी और भाग्य विधाता चैरिटेबल एवं ट्रस्ट (रजि.) के संस्थापक अध्यक्ष राम सुरेश चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सुरेश चौधरी, निदेशक भास्कर झा भी उपस्थित होंगे।
महोत्सव में सांस्कृतिक सुरों की शाम भी सजेगी। बिहार के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित उदय कुमार मलिक और भजन गायक डॉ. सुरेन्द्र कनौजिया अपने संगीत से भक्तों और श्रद्धालुओं को भाव विभोर करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
