Uttar Pradesh

हेमंत पटेल हत्याकांड की जांच करेगी एसआईटी, शिवपुर थाना प्रभारी लाइन हाजिर

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल

सियासी दलों और परिजनों ने थाना प्रभारी की भूमिका पर उठाए थे सवाल

वाराणसी, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शिवपुर थाना क्षेत्र के नटिनियादाई खुशहाल नगर स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र हेमंत पटेल हत्याकांड की जांच अब विशेष जांच दल (एसआईटी) के हवाले कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार देर शाम एसआईटी का गठन किया और तत्काल प्रभाव से शिवपुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह विजय कुमार शुक्ला को थाना का चार्ज दिया गया है।

एसआईटी की अध्यक्षता डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल करेंगे। टीम में एडीसीपी वरूणा जोन नीतू और एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार को भी शामिल किया गया है। अब यह टीम पूरे मामले की तह में जाकर जांच करेगी और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

गौरतलब है कि छात्र हेमंत पटेल हत्याकांड को लेकर मृतक के परिजनों, अधिवक्ताओं के साथ ही विभिन्न सियासी दलों समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, अपना दल (एस) और अपना दल (कमेरावादी) ने भी शिवपुर थाना प्रभारी की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने भी रविवार शाम पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके पहले मृतक छात्र के पिता ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और न्याय की मांग की थी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जाएगी। पुलिस इस केस में स्कूल के सहायक निदेशक रवि सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दो अन्य आरोपित शशांक और किशन फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

————-

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top