HimachalPradesh

कथित भ्र्ष्टाचार मामले में एसआईटी की पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा से पांच घण्टे पूछताछ

शिमला, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए बीते फरवरी माह में हुए चुनाव के दौरान विधायकों की कथित खरीद फरोख्त को लेकर भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम के तहत बालूगंज पुलिस थाना में दर्ज मामले की चल रही जांच में पहली बार पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा एसआईटी के समक्ष पेश हुए। एसआईटी ने शिमला के बालूगंज पुलिस थाने में उनसे करीब पांच घण्टे तक लंबी पूछताछ की। इस दौरान चैतन्य शर्मा ने बताया कि उनके भी मोबाइल फोन चोरी हो गए है। बता दें कि इससे पहले उनके सेवानिवृत आई.ए.एस. अधिकारी पिता राकेश शर्मा के मोबाइल फोन भी चोरी हो गए हैं, जिसकी उन्होंने भी पूछताछ के दौरान गुमशुदगी रिपोर्ट दिखाई है। पूर्व विधायक आशीष शर्मा और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता सेवानिवृत आई.ए.एस. अधिकारी राकेश शर्मा पर आरोप है कि इन्होंने सरकार को गिराने के लिए विधायकों के फाइव से सेवन स्टार होटलों में ठहराने की व्यवस्था की है। इसलिए पुलिस ने सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है, जिनके पुलिस जवाब ढूंढ रही है। अभी तक की पुलिस की जांच में पुलिस के हाथ कई बड़े सुराग हाथ आए हैं। पुलिस इनकी बारीकी से पड़ताल कर रही है। अभी पुलिस का पूछताछ का दौर चला हुआ है और बताया जाता है कि पुलिस इस मामले में गिरफ्तारियां भी करेगी।

दो विधायकों संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ द्वारा बीते 10 मार्च को बालूगंज थाना में भादंसं 171ई और 171सी, 120बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 व 8 के तहत दर्ज मामले में पुलिस अभी तक हरियाणा के पूर्व सी.एम. मनोहर लाल खट्टर के प्रचार सलाहकार तरूण भंडारी, आशीष शर्मा, राकेश शर्मा से पूछताछ कर चुकी है, जबकि इस मामले में कांग्रेस के बागी व पूर्व विधायकों सुजानपुर से राजेंद्र राणा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर और कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो के अलावा उत्तराखंड में नेताओं के होटलों में ठहरने और हवाई यात्राओं को लेकर हुए लाखों के खर्च में सामने आ रहे एक अन्य भाजपा नेता से भी पूछताछ करनी है।

मामले के अनुसार बीते 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस के पूर्व छह बागी सहित तीन पूर्व निर्दलीय विधायक भी करीब दो हफ्ते तक पंचकूला के एक होटल में ठहरे। इसके बाद ऋषिकेश गए। ऋषिकेश से गुडग़ांव पहुंचे। पुलिस को एक फार्मा कंपनी द्वारा इनके होटलों के बिलों के भुगतान का पता चला है और कंपनी को भी कोर्ट से समन भेजा जा रहा है, जबकि हैलीकॉप्टर के खर्च और देहरादून में होटलों के बिलों की अदायगी का मामला भी पुलिस के संज्ञान में है, जिसे लेकर पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top