Bihar

एएसआई राजीव रंजन मल्ल मौत मामले में एसआईटी का गठन,18 नामजद और 20 से 25 के खिलाफ एफआईआर दर्ज,छह गिरफ्तार

अररिया फोटो: फुलकाहा थाना

अररिया, 13 मार्च (Udaipur Kiran) ।

जिले।के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल मौत मामले में एसपी अंजनी कुमार ने फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है।वहीं मामले में 18 नामजद और 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ फुलकाहा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है।मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने दी।

फुलकाहा थाना में मामले में प्राथमिकी कांड संख्या 40/25 दिनांक 13.03.25 धारा 191(2),190,126(2),115(2),303(2),105,121(1),121(2),132,324(4),352,351(2),61(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में फुलकाहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वार्ड संख्या एक निवासी 27 वर्षीय ललित कुमार यादव पिता गणेश यादव, सुपौल जिला के भीमपुर वार्ड संख्या दो निवासी 29 वर्षीय प्रभु कुमार यादव पिता प्रमोद यादव, नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैराचंदा निवासी 30 वर्षीय प्रमोद कुमार यादव पिता स्वर्गीय उपेंद्र यादव,फुलकाहा मिर्जापुर वार्ड संख्या 1 के 32 वर्षीय शंभू यादव पिता लक्ष्मी यादव, नरपतगंज खैराचंदा निवासी 25 वर्षीय कुंदन यादव पिता उमेश यादव,24 वर्षीय ललन कुमार यादव पिता जयप्रकाश यादव को गिरफ्तार किया है।

मामले में अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एसआईटी की टीम विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

उल्लेखनीय हो कि फ़ुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 15 में फुलकाहा पुलिस मद्य निषेध,एनडीपीएस एक्ट,आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपी नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैराचंदा निवासी अनमोल यादव पिता उमेश यादव को गिरफ्तार करने पहुंची थी।जहां अनमोल यादव को गिरफ्तार कर लौटने के क्रम में भीड़ ने पुलिस पर हमला कर अनमोल यादव को छुड़ा लिया था और एएसआई राजीव रंजन मल्ल के साथ धक्कामुक्की की थी।जिसमें एएसआई राजीव रंजन मल्ल अचेत होकर गिर पड़े थे और फिर सदर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था।जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top