Haryana

जींद : आरडी व एफडी के नाम पर धोखाधड़ी में एसआईटी ने सेंटर संचालक को किया गिरफ्तार

जुलाना में सेंटर संचालक को गिरफ्तार करते हुए एसआईटी।

जींद, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जुलाना कस्बे में आरडी और एफडी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस की एसआईटी टीम लगातार दूसरे दिन सोमवार को फिर पहुंची और टीम ने जांच के दौरान सेंटर संचालक सोनीपत जिले के छपरा गांव निवासी जसबीर को गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी टीम के अनुसार गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है। इस मामले में जो भी शामिल पाया जाएगा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करेगी और जांच में शामिल करेगी। 22 मार्च को पुलिस ने एक एजेंट की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था। एसआई पवन कुमार के नेत्तृत्च में टीम जुलाना पहुंची और आरडी एफडी के नाम पर जिन लोगों ने निवेश किया था उनके ब्यान दर्ज किए। सोनीपत जिले के छपरा गांव निवासी जसवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ह्यूमैन वेल्फेयर क्रेडिट कॉ ओपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में एजेंट के रूप में काम करता था। जसवीर ने आरोप लगाया कि सोसाइटी ने जनता को वित्तीय योजनाओं के माध्यम से धोखा देने का गंभीर अपराध किया है।

सोसाइटी की स्थापना और उद्देश्य ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड का गठन बहु.राज्य सहकारी समिति अधिनियम के तहत किया गया था। इस सोसाइटी ने 16 सितंबर 2016 से हरियाणा सहित कई राज्यों में कार्य करना शुरू किया। सोसाइटी के मालिक और अधिकारी लगातार निवेशकों और एजेंट्स को यह विश्वास दिलाते रहे कि उनका मॉडल मजबूत और पारदर्शी है।

इस दौरान सोसाइटी ने अपनी वास्तविक मंशा को छिपाते हुए धोखाधड़ी के लिए एक ठोस आधार तैयार किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सोसाइटी व उसके के सीएमडी समीर अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसआईटी जांच अधिकारी कृष्ण खर्ब ने बताया कि एसआईटी टीम ने सेंटर संचालक को जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। टीम को जांच के दौरान और भी खुलासे होने की उम्मीद है। जांच के लिए अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top