मेरठ, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । दौराला थाना क्षेत्र के रूहासा गांव में दो बीघा जमीन के 20 लाख रुपये को लेकर मंगलवार को भाई-बहन में विवाद हो गया। भाई ने बहन की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया।
रूहासा गांव निवासी किसान महावीर ने एक दिन पूर्व अपनी सात बीघा जमीन में से दो बीघा जमीन 20 लाख रुपये में बेची थी। इसके चलते किसान की बेटी रीटा बड़ौत जिला बागपत से सोमवार को रूहासा आई थी। जमीन के रुपये को लेकर रीटा का अपने छोटे भाई अरविंद उर्फ नीटू से विवाद हो गया। मंगलवार सुबह विवाद के चलते दोनों भाई-बहन में कहासुनी हो गई। इसके बाद अरविंद खेत पर चला गया। थोड़ी देर बाद अरविंद घर पहुंचा और कुल्हाड़ी से काटकर बहन की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित अपनी पत्नी संग घर से फरार हो गया। रीटा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी आयुष विक्रम और सीओ दौराला सुचिता सिंह ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। सूचना मिलने पर मृतका की दो बेटिया भाविका, दीपाली और बेटा रूद्राक्ष मौसी अनिता के रूहासा पहुंचे। मृतका के पिता ने बेटे अरविंद के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपित की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी / दिलीप शुक्ला