Uttar Pradesh

धर्म और अधर्म के बीच होने जा रहा सीसामऊ उपचुनाव : डॉ. दिनेश शर्मा

नामांकन जनसभा में डॉ. दिनेश शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि

— भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी ने कराया नामांकन, जुलूस में उमड़ा जनसैलाब

कानपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है। यह उपचुनाव धर्म और अधर्म के बीच होने जा रहा है। एक ओर वह लोग हैं जो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर सीसामऊ की जनता को उपचुनाव में धकेल रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ 22 वर्षों से सीसामऊ विधानसभा में भेदभाव के अंतर्गत सनातन समाज को अपमानित करने वालों को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे लोग हैं। यह बातें शुक्रवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने सीसामऊ उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार सुरेश अवस्थी के नामांकन जुलूस से पहले जनसभा में कही।

सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने सुरेश अवस्थी को उम्मीदवार बनाया है। शुक्रवार को सुरेश अवस्थी ने कचहरी में नामांकन कराया। इससे पूर्व सरसैया घाट गोकुल प्रसाद धर्मशाला में जनसभा का आयोजन किया गया फिर नामांकन जुलूस निकाला गया जहां पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मानवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यह चुनाव सीसामऊ विधानसभा की जनता लड़ने जा रही है, क्योंकि सीसामऊ की जनता को समाजवादी पार्टी का सजायाफ्ता पूर्व विधायक लगातार तीन बार से अपमानित कर रहा है। अब सीसामऊ की जनता अपमान का बदला लेने के लिए तैयार बैठी है।

जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने वित मंत्री सुरेश खन्ना व मुख्यमंत्री योगी का आभार व्यक्त किया कि 2015 में इरफान सोलंकी द्वारा दर्शनपुरवा दंगे में निर्दोष फंसाए गए 32 लोगों का मुकदमा वापस लेकर उनको न्याय दिलाया। एमएलसी अरुण पाठक ने कहा पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जिस चुनाव के नामांकन में आ जाते भाजपा वो चुनाव अवश्य जीतती है।

इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, भाजपा उत्तर प्रदेश के महामंत्री अनूप गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सांसद रमेश अवस्थी, राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक नीलिमा कटियार, अभिजीत सिंह सांगा, महेश त्रिवेदी, पूनम शंखवार, सरोज कुरील, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, रघुनंदन सिंह भदौरिया, अभिमन्यु सक्सेना आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top