Uttar Pradesh

सीसामऊ उपचुनाव : बसपा और आसपा के उम्मीदवारों ने किया नामांकन

बसपा और आसपा उम्मीदवारों के समर्थक नारेबाजी करते हुए
बसपा और आसपा उम्मीदवारों के समर्थक नारेबाजी करते हुए

— दोनों उम्मीदवारों के समर्थक भिड़े, हुई जमकर नारेबाजी

कानपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में नामांकन के लिए दो दिन ही शेष बचे हैं। गुरुवार को बसपा उम्मीदवार वीरेन्द्र कुमार और आजाद समाज पाटी उम्मीदवार चांद बाबू ने नामांकन कराया। नामांकन के दौरान दोनों उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गये और एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला बढ़ता देख मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी को परिसर से बाहर खदेड़ दिया।

सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी की सदस्यता जाने के बाद रिक्त हुई सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। नामांकन की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है और गुरुवार को बसपा उम्मीदवार वीरेन्द्र कुमार लाव लश्कर के साथ कचहरी परिसर में नामांकन कराने पहुंचे। कुछ ही देर पर आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चांद बाबू भी समर्थकों संग नामांकन कराने पहुंच गये। नामांकन कराने के बाद जब बसपा उम्मीदवार वापस आ रहे थे तो उसके समर्थकों ने नारेबाजी कर दी और इसी दौरान आजाद समाज पार्टी को लेकर किसी समर्थक ने तंज कस दिया। इस पर दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी होने लगी। कुछ समर्थकों के बीच हाथापाई की भी नौबत आ गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पार्टियों के समर्थकों को परिसर से बाहर कर दिया। बता दें, गुरुवार को विनय शंकर और सौरभ दीक्षित ने दो निर्दलीय नामांकन पत्र भी लिए।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top