कानपुर, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सीसामऊ विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग और प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर ली है। बुधवार को होने वाले सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव में लगभग 1200 मतदान कार्मिक इस प्रक्रिया को पूरा करवाने के लिए केन्द्रों में तैनात किए गए हैं।
नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी से मंगलवार को मतदान कार्मिकों का दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गया। चूंकि इस बार केवल एक ही विधानसभा का उपचुनाव होना है। ऐसे में गल्ला मंडी में इस बार व्यवस्थाएं काफी बेहतर दिखीं। सुबह ठंड के तेवरों के बीच यहां पहुंचे मतदान कार्मिक ड्यूटी चार्ट देखकर ईवीएम, मतदान से जुड़ी अन्य सामग्री लेते रहे। दोपहर में मतदान कार्मिकों को पोलिंग सेंटर के लिए रवाना किया गया। मतदान कार्मिकों में भी उपचुनाव कराने को लेकर उत्साह देखा गया। उनका कहना था कि उनकी यही कोशिश है कि उपचुनाव में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराया जाए।
आपको बता दें कि सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में इस बार कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 71 हजार 042 हैं। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 43 हजार 768 और महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 27 हजार 273 हैं। जबकि ट्रांसजेंडर मतदाता यहां पर केवल एक है। उपचुनाव के लिए मतदाता 48 मतदान केंद्रों के 275 पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह