Haryana

सिरसा: विकास कार्यों में नहीं आने दूंगा कोई कमी:केहरवाला

ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक शीशपाल केहरवाला।

सिरसा, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि मतदाताओं द्वारा दी गई ताकत से वे सडक़ से लेकर विधानसभा तक जनहित के मुद्दे उठाकर उन्हें हल करवा रहे हैं।

विधायक शीशपाल शनिवार को कालांवाली हलके के गांवों का दौरा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गांव मतड़ में इंटरलॉकिंग गलियों का शिलान्यास किया और गांव लहंगेवाला में निर्मित चबूतरे का उद्घाटन किया। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में उन्होंने हलके के विकास व क्षेत्रवासियों की मांगों को प्राथमिकता पर उठाया है। उन्होंने कहा कि बेशक आज प्रदेश में कांग्रेस का शासन नहीं है मगर किसी भी क्षेत्रवासी को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे अपने हलके की समस्याओं को हल करवाना जानते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top