Haryana

सिरसा: सौ प्रतिशत मतदान का संकल्प लें मतदाता : लक्षित सरीन

सौ प्रतिशत मतदान का संकल्प
सौ प्रतिशत मतदान का संकल्प

एडीसी लक्षित सरीन ने स्वीप अभियान को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलवाई शत प्रतिशत मतदान की शपथ

सिरसा, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में स्वीप एक्टिविटी के तहत जिला में मतदाता जागरूकता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलवाई। आमजन को मतदान के लिए अधिक से अधिक जागरुक करने के लिए लघु सचिवालय के प्रांगण में सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किया गया है, जहां पर आने वाले लोग फोटो क्लिक करवा सकते हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों, रिश्तेदारों व पड़ोसियों को भी मतदान का महत्व बताएं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया भारतीय लोकतंत्र की पहचान है और हर पात्र नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। हर एक वोट का बहुत बड़ा महत्व है, अपनी पसंद का प्रत्याशी चुने। उन्होंने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को हर पात्र नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि सिरसा का अभिमान-शत प्रतिशत मतदान के नारे को सार्थक किया जा सके। उन्होंने युवा मतदाताओं विशेषकर प्रथम बार वोट डालने वाले युवाओं से कहा कि वे इसे पर्व की तरह मनाएं और अपने दोस्तों के साथ वोट डालकर सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि इस बात को युवाओं को समझना होगा कि चुनाव में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत बनता है। भारत दुनिया का सबसे मजबूत प्रजातांत्रिक देश है, चुनाव में एक-एक वोट कीमती होता है, जितनी बड़ी संख्या में मतदान होता है, उतना ही लोकतंत्र मजबूत होता है। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, डीएफएससी मुकेश कुमार स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top