
सिरसा, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ में आगामी 5 मार्च को आयोजित होने वाले आठवें वार्षिक दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस समारोह में सत्र 2022 से 2024 तक के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल एवं उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर 400 से अधिक विद्यार्थी डिग्री प्राप्त करेंगे।
रविवार को विद्यापीठ के महानिदेशक डा. जयप्रकाश ने बताया कि दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिन्होंने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। विद्यार्थियों को डिग्री वितरण के साथ-साथ मुख्य अतिथि द्वारा प्रेरणादायक भाषण भी दिया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा और उन्हें भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान ओमप्रकाश चौटाला संग्रहालय की आधारशिला रखी जाएगी। यह संग्रहालय पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के जीवन, कार्य और उनके योगदान को दर्शाने के लिए बनाया जा रहा है। संग्रहालय में उनके द्वारा प्रयोग की गई वस्तुएं जैसे जूते, चश्मे, किताबें, दस्तावेज, फर्नीचर और अन्य व्यक्तिगत वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी।
इसके माध्यम से आने वाली पीढिय़ां उनके संघर्ष और उपलब्धियों से प्रेरणा ले सकेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय चौटाला करेंगे। इसके अलावा कांता चौटाला, विधायक आदित्य चौटाला, करण चौटाला, अर्जुन चौटाला भी विशेष रूप से शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए यूनिवर्सिटी के नियमानुसार ड्रेस कोड रखा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar
