Haryana

सिरसा: चोरों ने सरकारी स्कूल को बनाया निशाना:स्मार्ट टीवी व इन्वर्टर चोरी 

सुबह शिक्षक पढ़ाने पहुंचे तो ताले टूटे मिले

सिरसा, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भरोखां गांव के सरकारी स्कूल में चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए इन्वर्टर व एलईडी स्मार्ट टीवी चोरी कर ली। सदर थाना पुलिस ने मुख्य अध्यापक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव भरोखां स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल में रविवार रात को चोर घुस आए। चोरों ने कमरे का ताला तोड़ा और अंदर से इन्वर्टर व एलईडी स्मार्ट टीवी चुरा ली। अगले दिन सुबह मुख्य अध्यापक सुरेंद्र कुमार विद्यालय पहुंचे, तो चोरी की वारदात का पता चला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।

ढाणी ख्योवाली में भी एक शख्स ने स्कूल में लगे सीसीटीवी तोड़ दिए। सरपंच सुनीता देवी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सरपंच सुनीता ने बताया है कि रविवार रात को शख्स स्कूल के सामने आया था। शख्स ने लाठी से स्कूल में लगे 6 सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। शख्स की पहचान जसपाल निवासी ख्योवाली के रूप में हुई है।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top