Haryana

सिरसा: शिक्षण संस्थान लगवाएं सीसीटीवी कैमरे: एसपी के निर्देश

स्कूल संचालकों की बैठक लेते एसपी सिद्धांत जैन।

सिरसा, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डबवाली के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान सीसीटीवी कैमरे लगाएं अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिद्धांत जैन सोमवार को सरकारी व निजी स्कूल संचालकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसपी ने कहा कि बैठक में दिए जाने वाले सुझावों व शिकायतों पर काम करने के लिए डबवाली पुलिस पूर्ण रूप से कटिबद्ध है।

पिछली बैठक में स्कूल के प्रधानाचार्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर काफी काम किया गया है। इस संबंध में स्कूल प्रबंधकों ने कहा था कि स्कूल शुरू होने व छुट्टी के समय कुछ आवारा किस्म के लडक़े गेट के आगे आ कर बेवजह खड़े हो जाते थे। यह भी शिकायतें आ रही थी कि स्कूल की छुट्टी के बाद शाम को स्कूल के स्टेडियम में आवारा किस्म के लोग नशा करते हुए पाए जाते हैं। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने छुट्टी होने के बाद गश्त बढ़ाकर आवारा किस्म के युवकों पर कार्यवाही की गई। एसपी ने निर्देश दिए कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य हर रोज एक महीना सुबह कम से कम विद्यार्थियों से एक किलोमीटर दौड़ लगातार लगवाएं। स्कूल के मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top