Haryana

सिरसा: हर कांग्रेसी के स्वभाव में जनता की सेवा सर्वोपरि:बियानी

आनंद बियाणी

प्रचंड बहुमत से कांग्रेस सत्ता में लौटकर करेगी जनहितैषी कार्य

सिरसा, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने अपने सिरसा में कार्यकर्ता आभार व्यक्त सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी की राजनीति को कठघरे में खड़ा किया वहीं उसके तथाकथित विकास कार्यों को भी आईना दिखा दिया। जनता को इस भगवा पार्टी की राजनीति का पता चल गया है।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आनंद बियानी ने कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग और आशीर्वाद से कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी और जनहितैषी कार्य करेगी। भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार में पहले की तरह विकास को लोगों की चौखट तक पहुंचाया जाएगा और जनकल्याण की नीतियां बनाकर आम आदमी को राहत दी जाएगी।

बियानी ने कहा कि पोर्टल पर चलने वाली बीजेपी की सरकार को जमीनी हकीकत का ज्ञान नहीं है। उसे आम आदमी की वे मुसीबतें नहीं पता जिनके साथ वह हर रोज आमना-सामना करता है। खाद्य वस्तुओं के भाव, गैस सिलेंडर की कीमतें, खुदरा वस्तुओं की आसमान छूती महंगाई ने उसे कहीं का नहीं छोड़ा है। आज हर व्यक्ति के लिए घर चलाना तक टेढ़ी खीर हो गया है। इस सरकार की जनविरोधी नीतियों ने आम आदमी का गला घोंटने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग आज आंदोलनरत है। सरकारी स्कूलों के अध्यापक, सरकारी चिकित्सक, पटवारी, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, सफाई कर्मचारी समेत तमाम कर्मचारी संघ इस सरकार की कारगुजारियों से तंग आकर आंदोलन पर उतारू हैं। जहां सरकारी कर्मचारियों का ही यह हाल है तो दिहाड़ी करके पेट पालने वाली जनता का क्या हाल होगा, इसे आसानी से समझा जा सकता है। दिनभर पेट-पीठ एक करके मेहनत मजदूरी से आजीविका चलाने वाले मजदूर की पूरी कमाई घर चलाने में लग जाती है, बचत तो बहुत दूर की बात है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / सुमन भारद्वाज शर्मा

Most Popular

To Top