Haryana

सिरसा : संत बहादुर चंद वकील साहिब एक महान एवं तपस्वी संत:डा.अशोक तंवर

आश्रम पहुंचे अशोक तंवर,श्रद्धासुमन अर्पित
डेरा जगमालवाली से जुड़े सभी श्रद्धालु
डेरा जगमालवाली के पूज्य परम संत बहादुर चंद (वकील साहिब) के निधन पर दु:ख जताते हुए

सिरसा, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा के पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर गुरुवार को डेरा जगमालवाली स्थित बलोचिस्तानी आश्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डेरा जगमालवाली के पूज्य परम संत बहादुर चंद (वकील साहिब) के निधन पर गहरा दु:ख जताते हुए उनके पार्थिव शरीर पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र देसूजोधा, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अमित सोनी, विजय सेठी, वेदप्रकाश फुटेला, लाल सिंह मोईला, सुरेंद्र खिंची सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

इस दौरान डा. अशोक तंवर ने संत बहादुर चंद वकील साहिब को एक महान संत एवं तपस्वी बताते हुए कहा कि उनका परिवार पिछले करीब दो दशक से डेरा से जुड़ा हुआ है और संत वकील साहिब की रुहानी वाणी उन्हें हमेशा ही प्रेरणा देती रही है। डा. तंवर ने कहा कि डेरा जगमालवाली से जुड़े सभी श्रद्धालुओं एवं संत जी के परिवारजनों के प्रति वे अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।

डा. अशोक तंवर ने कहा कि डेरा जगमालवाली से आज अनगिनत लोग जुड़़े हैं और यह डेरा दूर-दूर तक रुहानियत का उजाला फैला रहा है। मैनेजर संत गुरुबख्श जी महाराज ने करीब साढ़े पांच दशक पहले जगमालवाली आश्रम की स्थापना की और आज यहां से आध्यात्म की शिक्षा लेकर न जाने कितने ही लोग धर्म-कर्म के साथ-साथ समाजहित में भी अपना योगदान दे रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / सुमन भारद्वाज शर्मा

Most Popular

To Top