CRIME

सिरसा: रूपाणा बिश्रोइयां में चल रही थी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़

मौके से पकड़ी गई अवैध शराब।

सिरसा, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने शनिवार काे जिला के गांव रूपाणा बिश्रोइयां क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये की 1638 पेटी अंग्रेजी व बीयर शराब का जखीरा बरामद किया है।

सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बंसीलाल पुत्र मनफुल, अनूप पुत्र कृष्ण कुमार, विकास पुत्र अतर सिहं निवासी रूपाणा बिश्नोइयां, अरुण पुत्र अन्नतराम निवासी नवादा जिला उन्नाव हाल भट्टू कलां व रामशंकर पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी नेवल जिला उन्नाव हाल भट्टू कलां के रुप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब तथा बीयर की यह बड़ी खेप बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि शक्कर मंदोरी रोड रूपाणा बिश्नोइयां क्षेत्र में प्लाट के अंदर अवैध शराब का भरा हुआ ट्रक व पिकअप गाड़ी खड़ी है तथा आरोपी शराब को सप्लाई करने के फिराक में है।

पुलिस ने सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर कार्यवाही करते हुए शराब से भरा कैंटर व एक पिकअप गाड़ी को बरामद कर वहां पर मौजूद लोगों से शराब रखने का परमिट व लाइसेंस दिखाने की मांग की गई तो किसी प्रकार का कोई संतुष्ट जनक जवाब नहीं दे पाए। गाडिय़ों की तलाशी ली गई तो 868 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 770 पेटी बीयर सहित 1638 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।

तलाशी के दौरान मौके से शराब बनाने की मशीन, लेबल, होलोग्राम तथा खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वहां पर नकली शराब भी तैयार की जा रही थी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि कुछ शराब पंजाब से भी लेकर आए थे और शराब को गुजरात में सप्लाई किया जाना था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है, और पूछताछ के दौरान शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top