CRIME

सिरसा: रोडवेज बस व ट्रक में टक्कर,पांच घायल

हादसे के बाद झाडिय़ों में उतरी बस।

सिरसा, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला के गांव खैरेकां के निकट नेशनल हाइवे पर शनिवार को रोडवेज बस व ट्रक ट्राले में टक्कर हो गई। इस हादसे में बस सवार दो-तीन सवारियों व चालक-परिचालक को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद बस सडक़ से नीचे उतर गई।

जानकारी के अनुसार सुबह रोडवेज की बस सिरसा से संगरिया की तरफ जा रही थी।

बस चालक ने सवारियां चढ़ाने के लिए बस को खैरेकां के पास रोका था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्राले ने बस को टक्कर मार दी और बस सडक़ से नीचे उतर गई। हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस व रोडवेज विभाग को दी। हादसे में घायल हुए यात्री जयप्रकाश ने बताया कि वह हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर अपने गांव चक्कां-भूना की ओर जा रहा था। जब बस खैरेकां पहुंची तो बस चालक ने बस हाईवे पर रोक दी। तभी पीछे से लोडिड ट्राला चालक ने तेज रफ्तार और गफलत से वाहन चलाकर बस में सीधी टक्कर मारी। उसने बताया कि इस एक्सीडेंट में उसे व अन्य दो-तीन सवारियों को चोटें आई।इस मामले में पुलिस ने बस व ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top