Haryana

सिरसा: राज्य सभा सांसद सुभाष बराला ने किया रोहताशजांगड़ा के कार्यालय का शुभारंभ

बीजेपी के कायारलय में बराला्
रोहताशजांगड़ा के कार्यालय मैँ बशजलज्ञ््ञ्र््

सिरसा, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सभा सांसद सुभाष बराला ने शनिवार को सिरसा से भाजपा प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा के कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर सर्वप्रथम हवन यज्ञ किया गया। इस मौके पर सुभाष बराला ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सिरसा विधानसभा के कार्यकर्ता मिलकर, जिन्होंने सालों साल पार्टी को अपनी मेहनत से सींचने का काम किया है, वो तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए सिरसा विधानसभा की पांचों सीटें भाजपा की झोली में डालें।

उन्होंने कहा कि सामान्य कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है, जोकि भाजपा ही कर सकती है। बराला ने कहा कि सरकार ने किसानों,मजदूरों के कल्याणार्थ अनेक लाभकारी योजनाएं बनाई। युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के रोजगार देकर उनके भविष्य को सुरक्षित किया गया। बराला ने कहा कि भले ही लोकसभा चनुावों में विरोधी दल के नेताओं ने भाजपा के प्रति दुष्प्रचार किया, लेकिन जागरूक जनता से विरोधी दलों को अपने वोट की ताकत से सबक सिखाने का काम किया।

इस मौके पर उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने सम्मान सूचक पगड़ी पहनाकर रोहताश जांगड़ा कोआशीर्वाद दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय परिषद के सदस्य जगदीश चोपड़ा, यतिंद्र सिंह एडवोकेट, बलवान जांगड़ा, सुरेंद्र आर्य, मनीष सिंगला, अमन चोपड़ा,मुकेश मेहता, कपिल सोनी, राकेश वत्स, राज कुमार सोनी, जसविंद्र पाल पिंकी, भोजराज गुज्जर, भावना शर्मा, अशोक शर्मा, ओमप्रकाश शीशेवाला, विजय सेठी, कर्ण दुग्गल, कर्ण बतरा, सनप्रीत सोढ़ी, वीरेंद्र गिरी, राजेश

जलंधरा,वीरेंद्र तिन्ना,सुमन शर्मा, श्याम बजाज, भूपेश मेहता सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top