CRIME

सिरसा: पुलिस ने किया लूट गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी पुलिस हिरासत में।

लुटेरों के खिलाफ पहले से भी हैं लूट व एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज

सिरसा, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । डबवाली पुलिस ने गांव पिपली क्षेत्र में हुई करीब 80 हजार रुपये की लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ पहले भी लूट व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस ने लुटेरों को रिमांड पर लिया है ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।

डबवाली के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने शनिवार को बताया कि राजस्थान निवासी राजबीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली प्रभारी विरेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जसबीर उर्फ जस्सी, अमृत उर्फ ज्ञानी निवासी सूरतिया व गोरा सिंह उर्फ खान पुत्र झगडू सिंह निवासी मिया जिला मानसा पंजाब के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि राजबीर सिंह ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया था कि वह एल एंड टी कंपनी में कार्यरत है और विभिन्न गांवों से किस्त एकत्रित करता है। बीती 5 फरवरी को वह डबवाली से गांव असीर मेें किस्त के रुपये लेने के लिए अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव पिपली से असीर की तरफ जा रहा था। रास्ते में अज्ञात युवकों ने उसका बैग छीन लिया जिसमें करीब 80 हजार रुपये थे। आरोपी उसका मोबाइल भी छीन ले गए। उन्होंने बताया कि काबू किए गए आरोपियों पर एनडीपीएस व लूट के और भी मामले दर्ज हैं। लुटेरे नशा करने के आदी है और नशा पूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके चोरीशुदा संपत्ति बरामद की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top