Haryana

सिरसा: पड़ोसी ने खेत में छीडकी जहरीला दवा किसान की सारी फसल हो गई नष्ट, जमीन को लेकर चल रहा विवाद

घातक दवाई द्वारा बाजरे की फसल को नष्ट की हुई का दृश्य

सिरसा,30 अगस्त (Udaipur Kiran) । रानियां हलके गांव जोधपुरिया में दो पड़ोसी किसानों के बीच खेत की सीमा को लेकर विवाद तूल पकड़ गया है। जिसकी पीड़ित किसान ने पुलिस थाना रानियां में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अब इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में किसान भागा राम पुत्र कृष्ण लाल निवासी जोधपुरिया ने बताया कि इसी गांव के शिशपाल मास्टर व बृज लाल पुत्र साहब राम मेरे मकान व खेत के पड़ोसी हैं। पड़ोसियों ने उसके खेत की जमीन पर कब्जा करने के मकसद से उसकी फसल में खरपतवार नाशक घातक दवाई का छिड़काव कर दिए, जिससे उसकी फसल नष्ट हो गई।

इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाना रानियां में दो दिन पूर्व दर्ज करवाई है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई व घटना स्थल का मौका मुआयना नहीं किया है। पीड़ित किसान भागाराम का आरोप है कि उनके दोनों पड़ोसी उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं। इस मामले को लेकर कई बार गांव स्तर पर पंचायत भी हुई है लेकिन उन्होंने पंचायत की बात को अस्वीकार कर दिया है और उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए धमकी दे रहे हैं।

भागाराम ने बताया कि वह आर्थिक तौर पर कमजोर है और दूसरे पक्ष में बृजलाल सरकारी नौकरी में है इसलिए वह उन्हें परेशान कर रहा है। उन्होंने उनके बाजरे की फसल को नष्ट करने के लिए घातक दवाई का छिड़काव कर दिया है, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ है। इस बारे में पुलिस थाना रानियां के जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि भागाराम की शिकायत उनके पास पहुंची है और वे आज मौका मुआयना करेंगे इसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top