Haryana

सिरसा: नीट-यूजी 2025 परीक्षा को नकल रहित करवाना प्राथमिकता: एसपी

सिरसा, 2 मई (Udaipur Kiran) । सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि चार मई को आयोजित होने वाली नीट-यूजी 2025 परीक्षा को नकल रहित तथा पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए जिला पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रंबध कर लिए गए हैं।

उन्होंने कहा जिला प्रशासन की और से धारा 163 लागू की गई है, जिसके तहत यदि कोई शरारती तत्व परीक्षा केंद्रों के लिए निर्धारित की गई 500 मीटर की दूरी में पाए जाते हंै तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि परीक्षा केंद्रों में अभ्यार्थियों के प्रवेश करते समय बारीकी से चेक करने उपरांत ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जाए। परीक्षा केंद्र में किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन या अनावश्यक वस्तु नही होना चाहिए। यदि परीक्षा के दौरान किसी पर्यवेक्षक के पास मोबाइल फोन मिलता है तो ड्यूटी पर तैनात अधीक्षक व ऑब्जर्वर स्वयं जिम्मेवार होंगे।

उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास के क्षेत्रो में गहनता से जांच करें तथा परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ एकत्रित न होने दें। परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर परीक्षा के दौरान यदि कोई व्यक्ति बाधा उत्पन करता है, नकल करवाने की कोशिश करता है अथवा उपद्रव करता है तो उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करें। उपद्रव करने वाले को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाना चाहिए।

एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने कहा कि नकल रहित परीक्षा करवाना पुलिस की पहली प्राथमकिता रहेगी। उन्होंने कहा कि संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर प्रयाप्त पुलिस बल रखने के जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों की छतों के ऊपर पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी ताकि दूर तक दिखाई दे सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top