
सिरसा, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । साइक्लोथॉन की तैयारियों को लेकर बुधवार को नगराधीश यश मलिक ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीटीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को ड्यूटी निर्धारण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगराधीश ने कहा कि साइक्लोथॉन को लेकर जिन विभागों की ड्यूटियां लगाई गई हैं, वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपनी ड्यूटियों का निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि इस साइकिल यात्रा का मोरीवाला पहुंचने पर जिलावासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा, जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। साइकिल यात्रा के रूट को फाइनल टच दिया जा रहा है। साइकिल यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और लघु नाटिका के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। वहीं साइकिल यात्रा के रूट पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आमजन में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रदेश में साइक्लोथॉन-2.0 का आयोजन किया जा रहा है। पांच अप्रैल को ‘एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम’ थीम पर आधारित यह साइकिल यात्रा हिसार से शुरू हुई, जो 26 अप्रैल को मोरीवाला के रास्ते जिला में प्रवेश करेगी। 27 अप्रैल को सिरसा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद 27 अप्रैल को ही डबवाली में साइकिल यात्रा का समापन होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar
