Haryana

सिरसा: नगरपालिका ने बाजारों में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

अतिक्रमण हटाओ अभियान

सिरसा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । रानियां के बाजारों में अतिक्रमण इस कदर बढ़ गया कि बाजार के बीचों बीच में से गुजरा

काफी मुश्किल हो गया। जिसे लेकर नगर पालिका के सचिव ने कड़ा एक्शन लिया है। नगर पालिका सचिव गिरधारी लाल ने अतिक्रमण हटाने के लिए टीम का गठन करके बाजार में उतारी। जिन्होंने मेन बाजार, नकोड़ा बाजार, बीडीपीओ रोड़ पर दुकानों के आगे लगाए गए सामान को उठाकर अपने कब्जे में ले लिया।

नगर पालिका की कार्रवाई की सूचना मिलते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के उपरांत कई दुकानदारों ने अपना सामान उठाकर दुकान के अंदर रख लिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम ने तत्परता बरतते हुए काफी दुकानदारों का सामान कब्जे में ले लिया। उधर दुकानदारों का सामान जब्त किए जाने पर नगर पालिका अधिकारियों के पास फोन खड़कने लगे, लेकिन अधिकारियों ने अनसुना किया।

दुकानदारों ने मेन बाजार के अलावा अन्य मार्केट में अतिक्रमण को बढ़ावा दिया हुआ था। कई दुकानदारों ने तो हद ही पार कर रखी थी। उन्होंने अपनी दुकान के आगे 5-7 फीट तक सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। जिसके कारण शहर से गुजरने वाले वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण के प्रति ठोस कदम नहीं उठाया गया।

सामान किया जाएगा जब्त

बताया जा रहा है कि नगर पालिका में सचिव व कई अन्य अधिकारियों के पद रिक्त हो चुके हैं। जिसके कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चल पाए। अतिक्रमण हटाओ अभियान न चलाए जाने के कारण दुकानदारों ने लंबे समय से दुकानों के आगे कब्जा जमाया हुआ था। नगर पालिका सचिव गिरधारी लाल ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा तथा जो दुकानदार अपनी दुकान के आगे सामान सजाएगा, उसके खिलाफ जुर्माना व सामान भी जब्त किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top