
सिरसा, 7 मई (Udaipur Kiran) । सिरसा: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है, ये हमला भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बदले के रूप में लिया है। हमारा देश आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। आतंकवाद चाहे देश में पनपे या सीमा पार से भेजा जाए उसका खात्मा राष्ट्रीय हित में आवश्यक और अनिवार्य है। इस लड़ाई में कोई समझौता नहीं हो सकता।
सैलजा ने भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि हर देशवासी को अपनी सेना पर गर्व है। पहलगाम हमले के बाद ही कांग्रेस ने स्पष्ट कह दिया था कि देश की सुरक्षा से जुड़े हर निर्णायक कदम में हम सरकार और हमारी सेना के साथ मजबूती से खड़े हैं। हमारे वीर सैनिकों की यह कार्रवाई भारत की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। सांसद ने कहा है कि जिस तरह से भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है, उसे अंजाम तक पहुंचाना है हमें उम्मीद है कि भारत आगे भी बड़ी कार्रवाई करेगा और आतंकियों का खात्मा करेगा।
कुमारी सांसद ने कहा कि पाकिस्तान और पीओके से पैदा होने वाले आतंकवाद के हर स्वरूप के लिए भारत की एक दृढ़ राष्ट्रीय नीति है। भारत की यह अडिग नीति होनी चाहिए कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवाद के सभी स्रोतों का पूरी तरह से सफाया किया जाए और यह नीति हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित से प्रेरित होनी चाहिए, फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह से पर्यटकों को मारा, लोग इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे आज हम सब भारतवासी सेना के इस ऑपरेशन का समर्थन करते हैं और ऐसे मौके पर हम सब एकजुट हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
