केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजा पत्र
सिरसा, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा है। सैलजा ने पत्र के माध्यम से नेशनल हाईवे-9 पर डिंग, ओढां, साहुवाला प्रथम, चोरमार और सांवतखेडा में अंडरब्रिज या ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है। बनवाए जाए ताकि आसपास के ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और हादसे में किसी को जान न गंवानी पड़े।
सैलजा ने सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र में कहा है कि इस संदर्भ में आपसे पहले भी अनुरोध किया गया था। सिरसा में आयोजित दिशा की बैठक में पता चला कि इस दिशा में ऐसी कोई योजना प्रस्तावित नहीं है। सैलजा ने कहा कि हिसार से डबवाली के बीच एनएच-9 पर कुछ डेंजर प्वाइंट हैं जहां पर आए दिन सडक़ हादसे होते रहते हंै और कई लोगों की जान जा चुकी हैं। इस मार्ग पर डिंग, मोरीवाला, ओढां, चोरमार, साहुवाला प्रथम और सांवतखेड़ा ऐसे गांव है जो सडक़ के दोनों ओर बसे हुए हैं। इन गांवों में दुर्घटना संभावित स्थल पर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज बनाकर हादसों को रोका जा सकता है, इनके बनने से लोगों और पशुओं को एक छोर से दूसरे छोर तक आने-जाने में आसानी रहेगी। इसके साथ ही दुर्घटना संभावित स्थल के आसपास संकेतक लगाए जाएं ताकि वाहन चालक सचेत हो सके और स्ट्रीट लाइट का भी उचित प्रबंध हो।
सैलजा ने कहा है कि अभी हाल ही में आपके मंत्रालय की ओर से हिसार से डबवाली तक हाईवे की मरम्मत कार्य के लिए 147.02 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है, इस राजमार्ग की मरम्मत के साथ नाला की मरम्मत की ओर भी ध्यान दिया जाए। साथ ही अनुरोध है कि जो टोल प्लाजा 60 किमी से कम दूरी पर उन्हें किया जाए ताकि वाहन चालकों को राहत मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
