
सिरसा, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर रविवार को जननायक जनता पार्टी ने सिरसा के चौ. देवीलाल पार्क में स्थापित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा, अशोक वर्मा व हरि सिंह भारी ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने सदैव किसान, कमेरे, शोषितों, पीडि़तों की आवाज बनकर काम किया और समाज में उनकी स्थिति को सम्मानजनक बनाने में भरपूर योगदान दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में किए गए उनके कार्यांे को लेकर ही उन्हें किसानों का मसीहा कहा जाता है। जेजेपी नेताओं ने कहा कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी का एक एक कार्यकर्ता उनके मार्गदर्शन में चौधरी देवीलाल द्वारा दिखाए न्याय व संघर्ष के रास्ते पर चल रहा है। सभी ने इस अवसर पर चौधरी देवीलाल के नेक रास्ते व आदर्शोंे पर चलने का संकल्प भी लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar
