
सिरसा, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर चोरीशुदा सात मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। एसपी विक्रांत भूषण ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान सुनील कुमार निवासी जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की 7 वारदातों का खुलासा हुआ है। एसपी ने बताया कि रविशंकर की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि बाइक चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए ऐलनाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जांच सौंपी थी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी की तीन वारदातें राजस्थान के हनुमानगढ़ व चार वारदातों ऐलनाबाद क्षेत्र में कबूल की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा सात चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिए हैं । उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पहचान छुपाने तथा पुलिस से बचने के लिए मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदलकर चैसिस नंबर मिटा देता था।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
