उत्तराखंड की दोनों सीटों पर मिली जीत के लिए जनता-जनार्दन, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का जताया आभार
सिरसा,13 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश के सात राज्यों बहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के इंडिया गठबंधन ने 11 सीटें जीत कर भाजपा को करारी मात दी है। इस चुनाव परिणाम से साबित हो गया है कि देश की जनता भाजपा के झूठ से परेशान हो चुकी है और वह कांग्रेस की नीतियों में विश्वास व्यक्त कर रही है। आने वाला समय कांग्रेस का है।
यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुमारी सैलजा ने यहां जारी बयान में कही। उन्हाेंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इन उपचुनावों को एनडीए बनाम इंडी गठबंधन की लड़ाई बताया जा रहा था और इंडिया गठबंधन ने एनडीए गठबंधन को करारी मात देकर साबित कर दिया कि जनता कांग्रेस की नीतियों में आस्था जता रही है। उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी सैलजा ने उत्तराखंड उपचुनाव में मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर काजी निजामुद्दीन एवं लखपत सिंह बुटोला को जीत दर्ज करने की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह जीत उत्तराखंड के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है।
उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड उपचुनाव के नतीजे इस बात का प्रमाण हैं कि सत्य और न्याय की जीत हमेशा होती है। हम उत्तराखंड की महान जनता का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने कांग्रेस की नीतियों पर विश्वास जताया और अन्याय के खिलाफ संघर्षरत हमारे शीर्ष नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को समर्थन दिया। उन्होंने उत्तराखंड की जनता-जनार्दन, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का एक बार फिर से हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA