
सिरसा, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी मेल मिलाप का त्यौहार है। मिल जुलकर त्यौहार बनाने से भाईचारा मजबूत होता है। इस प्रकार के त्योहार बार और बेंच का रिश्ता मजबूत करेंगे।
वाणी गोपाल शर्मा गुरुवार को को जिला बार एसोसिएशन में होली मिलन समारोह को संबोधित कर रही थी। सभी ने फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बार और बैंच के रिश्ता मजबूत करेंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि वे गरीबों के लिए न्याय करने में देरी न करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा अन्य सरकार से मिली सुविधाओं के लिए सभी को जागरूक करें। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान गंगाराम ढाका ने अधिवक्ताओं से अपील है कि सभी जजों का पूरा मान-सम्मान करें तथा नियमों के अनुरुप अपने पद की गरिमा को समझें। समारोह में ज्यूडिशियल ऑफिसर के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, टेक्स बार एसोसिएशन सिरसा के प्रधान सुरेंद्र बांसल, उपप्रधान डा. केवल कंबोज आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar
