Haryana

सिरसा: बजट में सिरसा को कई क्षेत्रों में मिली सौगात

सिरसा के नागरिक अस्पताल में स्थापित होगी एमआरआई मशीन

सिरसा, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सोमवार को पेश किए गए बजट में सिरसा जिला को कई क्षेत्रों में सौगात मिली है। बजट में सिरसा जिला के किन्नू उत्पादक किसानों के लिए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन व हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ की ओर से संयुक्त रूप से जूस प्रसंस्करण संयंत्र यानी जूस प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने की घोषणा की गई है, ताकि यहां जूस की पैकेजिंग भी हो सके जिससे किसानों को फायदा मिले।

सिरसा जिला में करीब 15 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में किन्नू के बाग लगाए हुए हैं। सिरसा का किन्नू देश के अलावा विदेशों में भी निर्यात होता है। डबवाली क्षेत्र में इसका खूब उत्पादन होता है। डबवाली उपमंडल के गांव मांगेआना में इंडो इजरायल प्रोजेक्ट के तहत फल उत्कृष्टता केंद्र बनाया हुआ है।

इसके अलावा बजट में गांव पन्नीवाला मोटा स्थित चौ. देवीलाल इंजीनियरिंग कॉलेज को हरियाणा प्रौद्योगिकी इंस्टीट्यूट के रूप में अपग्रेड करने का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय पर स्थापित सिरसा के नागरिक अस्पताल में इलाज करवाने वाले लोगों के लिए सरकार की ओर से एमआरआई की भी सुविधा देने का बजट में विशेष ध्यान रखा गया है। पहले नागरिक अस्पताल में केवल एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा थी और एमआरआई के लिए मरीज को बाहर निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था। अब सरकार ने इस बजट में सिरसा के नागरिक अस्पताल में एमआरआई मशीन स्थापित करने का फैसला किया है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को फायदा मिलेगा।

बजट में डबवाली के मॉडल संस्कृति स्कूल को भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर विकसित करने का प्रावधान किया गया है। सिरसा जिला में मछली पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से बजट में प्रावधान किया गया है। मछली पालकों को महंगी रेट पर मिलने वाली बिजली का टेरिफ बढ़ाने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि डबवाली, बड़ागुढ़ा, ओढां, ऐलनाबाद, चोपटा व सिरसा में काफी किसान झींगा पालन कर रहे हैं। अब सफेद झींगा पौंड पर दस किलो वॉट की सीमा बढ़ाकर 30 किलो वॉट का प्रावधान किया गया है, वहीं ऋण देने का भी सरकार ने फैसला लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top