सिरसा, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । गांव रिसालिया खेड़ा में पशुओं को पानी पिलाने के लिए गई 8 वर्षीय बेटी की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। शनिवार दोपहर बाद से लापता कोमल का शव देररात जोहड़ में मिला। कोमल का शव मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। वह दो भाइयों की इकलौती बहन थी और चौथी कक्षा में पढ़ रही थी।
जानकारी के अनुसार गांव रिसालिया खेड़ा के दलीप सिंह की 8 वर्षीय बेटी कोमल शनिवार की शाम पशुओं को पानी पिलाने के लिए जोहड़ पर गई। उसके बाद कोमल घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने भी सोशल मीडिया व अपने परिचितों से बच्चों को ढूंढने की अपील की। इस बीच रात को बच्ची का शव गांव के जोहड़ में मिल गया। कोमल की मौत की सूचना व शव मिलते ही गांव में शौक की लहर दौड़ गई।
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर