सिरसा, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर की नंदन वाटिका निवासी एक व्यक्ति से दो दोस्तों ने सवा करोड़ रुपए हड़प लिए। पैसे मांगने पर पीड़ित को धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नंदन वाटिका निवासी नरेंद्र गुप्ता ने बताया है कि हरदियाल सिंह शेखावत निवासी हनुमानगढ़ टाउन राजस्थान से उसका दोस्ताना रिश्ता है। जिसके चलते हरदियाल सिंह ने अपने दामाद अभिनय राठौर निवासी गांव बाजेकां जिला सिरसा के लिए अगस्त 2021 में एक करोड़ रुपए उधार मांगे।
हरदियाल ने उसे बताया कि अभिनय का पैसों की काफी जरूरत है। रिश्तों को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र गुप्ता ने अभिनय राठौड के अकाउंट में एक करोड़ रुपए बैंक के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। यह रुपए छह माह तक के लिए दिए थे। इसके बाद अभिनय राठौड ने 25 लाख रुपए की अतिरिक्त मांग की। नरेंद्र गुप्ता ने हरदियाल सिंह के कहने पर 25 लाख रुपए अभिनय को दे दिए। नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि छह माह बीत जाने पर उसने अपने रुपए वापस मांगे तो हरदियाल व अभिनय ने कहा कि इस समय उनके पास रुपए नहीं है। उसने कहा कि गांव बाजेकां में हमारी जमीन है, ये जमीन बेचकर रुपए लौटा देंगे। कुछ समय बीतने के बाद उक्त दोनों कहने लगे की सवा करोड़ रुपए कीमत की जमीन वे नरेंद्र गुप्ता को देने हेतु तैयार हैं, लेकिन दोनों ने ऐसा नहीं किया।
नरेंद्र गुप्ता ने अपने रुपए वापस मांगे तो हरदियाल व अभिनय कहने लगे कि हमारी मंशा तो शुरू से पैसे हड़पने की थी, जो हमने हड़प लिए। दोनों ने नरेंद्र गुप्ता को धमकी दी कि अगर दोबारा पैसे मांगे तो अच्छा नहीं होगा। इसके बाद नरेंद्र गुप्ता ने पुलिस थाने में अपनी शिकायत दी। पुलिस ने गुरुवार काे आराेपियाें के विरूद्ध मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर