Haryana

सिरसा: बिजली मंत्री ने सुनी ग्रामीणाें की समस्याएं

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह विभिन्न गांवों के दौरे मे जनसमस्याएं सुनत
ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह विभिन्न गांवों के दौरे मे जनसमस्याएं सुनत

सिरसा, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने गुरुवार को जिला के गांव फतेहपुरिया, मोहम्मदपुरिया, बालासर, नाईवाला व खाजाखेडा का दौरा किया और जनमस्याएं सुनी। इस दौरान ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह के समक्ष ग्रामीणों ने गलियों, सडकों व बिजली से संबंधित समस्याएं रखी जिनका उन्होंने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। सार्वजनिक कार्यों व समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज शायद ही प्रदेश का ऐसा कोई गांव हो, जहां पर विकास कार्य न करवाए जा रहे होंं। सरकार गांवों में विकास कार्यों के लिए ग्रांट उपलब्ध करवा रही है, इसलिए ग्रामीण एकजुट होकर आपसी सहमति से विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करें और विकास कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा बना कर रखें, तभी विकास संभव है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार बिजली, पानी, सदृढ परिवहन सुविधा तथा निर्माण कार्यों को तेजी से करवा रही है ताकि छोटे-छोटे कामों के लिए ग्रामीणों को शहर न जाना पड़े, इससे उनके धन व समय की भी बचत होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए हर गरीब व्यक्ति के लिए योजनाएं क्रियांवित कर रही है ताकि उनका सामाजिक व आर्थिक उत्थान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना से कार्य करवा रही है, जिसका आज हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर शर्मा

Most Popular

To Top