Haryana

सिरसा: नशा तस्कर गिरफ्तार लाखों की ड्रग्स जब्त

काबू आरओपी

सिरसा, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान जीटीएम कॉलोनी से एक युवक को लाखों रुपए की 261 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

सीआईए सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सुरजीत सिंह निवासी भावदीन गांव सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान जीटी एम कालोनी क्षेत्र में मौजूद थी।

इस दौरान पुलिस पार्टी को सामने से एक नौजवान युवक आता दिखाई दिया। उक्त युवक ने अचानक अपने सामने पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़कर भागने लगा तो शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जे से 261 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त हेरोइन पंजाब से लेकर आया था और उसे सिरसा व उसके आसपास के क्षेत्र में सप्लाई की जान थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान उक्त युवक से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top