Haryana

सिरसा: देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला नामांकन भरा, इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला साथ रहे

आदित्य चौटाला नामांकन भरतै्

सिरसा, 9 सितम्बर (Udaipur Kiran) । देश के उप प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे ताऊ देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। एक दिन पहले ही क्चछ्वक्क से बागी होकर उन्होंने ढ्ढहृरुष्ठ (इनेलो) जॉइन की थी। ढ्ढहृरुष्ठ के टिकट पर सिरसा की डबवाली विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान ढ्ढहृरुष्ठ सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला साथ रहे।

नामांकन दाखिल करने से पहले आदित्य चौटाला डबवाली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री चोरमार साहिब में पहुंचे और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे शीश नवाया। इससे पहले आदित्य ने रविवार को ढ्ढहृरुष्ठ सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का भी आशीर्वाद प्राप्त किया था और उनके हाथों से ही टिकट लिया था।

बता दें कि आदित्य चौटाला भाजपा की पहली सूची में नाम नहीं आने के कारण बागी हो गए थे। 8 सितंबर को उन्होंने समर्थकों से चौटाला गांव में मीटिंग की और ऐलान किया वह ढ्ढहृरुष्ठ में शामिल होंगे। इसके बाद अभय चौटाला ने मंच से ही आदित्य को डबवाली से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top