सिरसा,30 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के दिशा-निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में पुलिस लाईन अफसर राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा गांव मिठड़ी के स्टेडियम में युवाओं के साथ वॉलीबॉल , क्रिकेट व रस्सा कस्सी के मैच खेलकर स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों को नशा के दुष्परिणामों के बारे अहम जानकारी दी गई ।
राजेश कुमार ने शुक्रवार काे खिलाड़ियों से कहा कि डबवाली पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। अलग-अलग पुलिस टीम विभिन्न स्कूल कॉलेज में व गांवो पहुंचकर लोगों को इसके बारे में अहम जानकारियां प्रदान कर रही हैं। इसी के तहत मिठड़ी खेल स्टेडियम में नशा मुक्ति के बारे में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि युवावस्था में कई बार गलत संगत में पड़ जाने की वजह से कुछ नवयुवक कम उम्र में ही नशे के शिकार हो जाते हैं। शराब या धूम्रपान करना शुरू कर देते हैं। धीरे-धीरे यह उनकी आदत में शुमार हो जाता है।
इसके पश्चात आगे चलते-चलते नशे की मात्रा बढ़ने लगती है। वह कई बार ओर भी गंभीर मादक पदार्थ जैसे गांजा अफीम चरस जैसे नशीले पदार्थों का शिकार हो जाता है। नशे के कारण बहुत सी समस्याएं पैदा होती हैं।
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर